कोलकाता में शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में SIR जैसा कुछ भी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कांग्रेस और लेफ्ट एकजुट है। वहीं भाषा विवाद को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, चाहे वह हिंदी हो, गुजराती हो, मराठी हो, राजस्थानी हो। पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। पश्चिम बंगाल के लोग जो कर सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता।

ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम बंगाल के बेटे हैं हम यूपी और बिहार ने नहीं आए हैं। हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म का इस्तेमाल राजनीति के नहीं होना चाहिए। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले भाजपा वाले ‘जय श्री राम’ कहते थे, लेकिन आज वे ‘जय मां दुर्गा’, ‘जय मां काली’ कह रहे हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, मैं उनसे ‘जय बांग्ला’ कहलवाऊंगा। 10 महीनों में, वे ‘जय बांग्ला’ कहने लगेंगे। इस बार हम संसद में बंगाली में बोलेंगे। देखते हैं हमें कौन रोकता है।
बनर्जी ने कहा कि भाजपा दो ‘ई’ चला रही है। मतदाताओं पर EC और विपक्षी नेताओं पर ED। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1993 में कई युवाओं की मौत की याद में आयोजित रैली को संबोधित किया। तब पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी जो मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र को एकमात्र आवश्यक दस्तावेज़ बनाने की मांग कर रहे थे।





















