रांची: मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री उर्वशी पांडेय एवं सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। इस बैठक में ओवर स्पीडिंग पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बता दें बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी में माध्यम से रांची जिला में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 01.01.2024 से 31.12.2024 तक रांची जिला में कुल 746 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं। जिसमें 550 लोगों की जान गई जबकि गंभीर रूप से 392 लोग घायल हुए और 73 लोगों को हल्की चोटें आईं। उपायुक्त द्वारा किन कारणों से सड़क दुर्घटना हुई इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ओवर स्पीडिंग पर नियमानुसार कार्रवाई करें। रांची में चार ब्लैक स्पॉट्स जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि रांची में चार स्थानों पर ब्लैक स्पॉट है। उन्होंने बताया कि खेलगांव, नगड़ी में 1-1 और नामकुम थाना क्षेत्र में 02 ब्लैक स्पॉट हैं, वर्ष 2020, 2021 और 2022 में रांची जिला में कुल 19 स्थानों पर ब्लैक स्पॉट्स थे, जो अब सिर्फ 04 ही रह गए हैं। उपायुक्त द्वारा इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
कार्य पूरा नहीं होने पर उपायुक्त गंभीर, दी चेतावनी
समिति द्वारा सड़क सुरक्षा की पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय की भी आज की बैठक में समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा समिति के पूर्व के निर्णय पर कार्य पूरा नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने सख्त लहज़े में कहा कि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो। स्कूल, बस, वैन एवं ऑटो की उचित जांच के निर्देश बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उपायुक्त, श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्कूल बसों, वैन एवं ऑटो के उचित जांच के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के साथ-साथ वाहनों की स्थिति, दस्तावेज और ड्राइवर के लाइसेंस की प्रॉपर जांच करें। समिति द्वारा इस दिशा में अभिभावकों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया कि वो अच्छी स्थिति के वाहन और लाइसेंस धारी ड्राइवर के साथ ही अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
अवैध पार्किंग पर होगी फौरन कार्रवाई
रांची के प्रमुख चौक-चौराहों, सड़कों एवं स्थानों पर अवैध पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो यह सुनिश्चित करते हुए अवैध पार्किंग पर फौरन कार्रवाई करें। उपायुक्त द्वारा लोगों से भी अपील की गयी है कि सुगम यातायात व्यवस्था बनायें रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें, जहां-तहां पार्किंग न करें। काठीटांड चौक पर गोल चक्कर बनाने के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि एनएचआई एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा स्थल भ्रमण कर उचित निर्णय लिया जायेगा। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी समिति द्वारा विचार-विमर्श करते हुए उचित निर्णय लिये गये।