बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण के गोविन्दगंज विधानसभा की पूर्व महिला विधायक मीना द्विवेदी ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना इस्तीफा भेजा है। साथ ही पार्टी पर कई बड़े आरोप भी लगाये हैं।
BJP की बैठक पर RJD का हमला.. मोदी-शाह पर तीखी प्रतिक्रिया
उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि मैं खेद के साथ सूचित करना चाहती हूं कि विगत कुछ समय से मुझे और मेरे समर्थकों को पार्टी से कोई प्रेरणा या ऊर्जा नहीं मिल रही, जिससे हम आम जनमानस के हितों के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। मेरे परिवार के तीन दशक और मेरे दो दशक लंबे राजनीतिक सफर में पार्टी की ओर से मिली सभी भूमिकाओं के लिए आभार व्यक्त करती हूं। व्यथित मन से आज मैं पार्टी से अपने जुड़ाव को खत्म करने की घोषणा करती हूं। जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।
बता दें कि मीना द्विवेदी 2005 में पहली बार विधायक बनने के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र को अपनी पहली महिला प्रतिनिधि बनी थीं। मीना द्विवेदी पूर्व विधायक भूपेंद्र द्विवेदी की पत्नी हैं।






















