जमशेदपुर: अगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान से भाजपा के नेताओं ने मुलाकात की। भाजपा के नेता राकेश रमन ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर मांग की है कि जमशेदपुर और आसपास के सब्जी किसानों के लिए जमशेदपुर में अलग सब्जी हाट की व्यवस्था की जाए।
केंद्रीय मंत्री को सब्जी किसानों की हालत बताते हुए उन्हें बिचौलियों से छुटकारा दिलाने के लिए सैकड़ों सब्जी उत्पादक किसानों के लिए अलग सब्जी हाट जमशेदपुर में उपलब्ध कराने की मांग की है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द ही जमशेदपुर के आसपास के इलाकों में सब्जियों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ उनके लिए एक अलग हाट बाजार की भी व्यवस्था करेंगे।