बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन से गायब रहने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। लेकिन तेजस्वी यादव का पता नहीं था कि वह कहाँ गायब थे। विपक्ष को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है। सदन में बिहार के विकास के मुद्दे पर ही चर्चा हो रही थी लेकिन तेजस्वी यादव वहां नहीं पहुंचे। इससे साफ जाहिर होता है कि विपक्ष सिर्फ अपने वोट के लिए राजनीति करती है गरीबों की बात नहीं करती है।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री जमा खान ने कहा कि हम दोनों चुनाव विकास के मुद्दे पर जीतेंगे। नीतीश कुमार अपने काम के लिए जाने जाते हैं। नीतीश कुमार चुनाव की चिंता नहीं करते विकास की चिंता करते हैं। विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार चुनाव में जाते हैं और जीत उन्हें जनता दिलाती है। नीतीश कुमार काम के नाम पर देश में जाने जाते हैं।
‘नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को खुश नहीं रखेंगे तो मोदी सरकार गिर जाएगी’
बिहार में बढ़ते अपराध पर मंत्री ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार जीवित हैं बिहार में भाईचारा और सौहार्द बना रहेगा। तेजस्वी यादव बिहार को 2005 से पहले वाला बिहार बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। पहले और अब के बिहार में बहुत फर्क है।