बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने आज पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा जनता के सवालों के लिए हम लोगों को मिलते जुलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश मिला हुआ है हम लोगों की समस्याओं को सुनते रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा यह कहने कि बिहार में जंगलराज आ गया है, इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष का जो नेता होता है उसको दूसरा चीज कुछ नहीं दिखाई देता है।
बिहार के जनता की समस्या नहीं दिखती है। बिहार की जनता को क्या चाहिए वह नहीं समझ में आता है। उनको तो कुछ ऐसी बात कह देनी है जिससे टेलीविजन पर सनसनीखेज खबर बन सके। जनता का ध्यान मूल बिंदु से भटकने के लिए कहते हैं। उनकी बातों में कोई दम नहीं है। मैं समझता हूं की डबल इंजन की जो सरकार बनी है राज्य में बेहतर काम करेगी अच्छा काम करेगी और जो जनता की उम्मीद है उस पर हर संभव खरा उतरेगी।
NEET Paper Leak: CBI को मिली दो आरोपियों की रिमांड… अब चिंटू और मुकेश खोलेंगे राज
नीट की परीक्षा में हुए स्कैम पर राजद द्वारा संजीव मुखिया की पत्नी का फोटो मुख्यमंत्री के साथ जारी किया है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि जो काम के लिए आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, घूमते रहते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। जो जांच हो रही है जांच सही ढंग से हो। जांच को कोई प्रभावित नहीं करें और दूध का दूध और पानी का पानी हो। वह जो इस तरह की घटना में शामिल हो सबके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। सम्राट चौधरी के सचिव अमित आनंद पर कार्रवाई करने के मामले पर श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी।