बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है और दूसरे चरण के चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti Big Statement) का बयान सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि “हम हवा में बातें नहीं करते, जनता का जोश और समर्थन इस बार हमारे साथ है। युवाओं, महिलाओं और किसानों ने खुलकर तेजस्वी यादव को समर्थन दिया है।”
मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “सम्राट चौधरी कहते हैं लालू परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा, लेकिन तेजस्वी यादव अकेले ही इनकी नाक में दम किए हुए हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए के नेता चाहे कुछ भी कहें, लेकिन बिहार की जनता इस बार विकास नहीं, विश्वास और रोजगार की राजनीति पर वोट दे रही है।
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला.. होटल का CCTV बंद करवा रहे अमित शाह
उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “इन लोगों ने कई बार फैक्ट्री, उद्योग और रोजगार की बातें कीं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ। तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था—नौकरी और रोजगार देने का—वह सिर्फ भाषण नहीं, संकल्प था। महागठबंधन की सरकार आने के बाद 20 महीनों में हर वादा पूरा होगा।”
मीसा भारती ने साथ ही संसद सत्र का भी ज़िक्र किया और कहा कि 1 दिसंबर से संसद सत्र शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिहार से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “हम नीतीश कुमार के वक्त से आरक्षण को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं, अब संसद में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।”






















