इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगी पर कुछ शरारती तत्वों ने ताबड़तोड़ पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में सत्याग्रह एक्सप्रेस की तीन खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस घटना के बाद यात्रियों में भय का माहौल है। वहीं इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा