जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नहीं पहुंचे थे। इसके बाद से ही विपक्ष द्वारा उन पर निशाना साधा जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को मिसिंग बताते हुए पोस्टर भी जारी कर दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मोदी जी राष्ट्रवादी नहीं पलायनवादी हैं।
आगे उन्होंने लिखा कि मोदी जी के खुद के राष्ट्रवादी होने के तमाम दावे, पहलगाम हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक से अनुपस्थित रहने से, बड़े आतंकी हमले में गंवाई गयी दर्जनों जानों के बावजूद कश्मीर-पहलगाम नहीं जाने से, सुरक्षा-व्यवस्था में हुई बड़ी चूक की जिम्मेदारी नहीं लेने से और अपने कार्यकाल में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोत्तरी पर देशहित में उठने वाले सवालों की अनदेखी व उन पर मौन साध लेने से, खोखले साबित होते हैं।
जिम्मेदारी लेने से बचना और भागना ही मोदी जी का इतिहास रहा है। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हुए गुजरात नरसंहार की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे। अपने अव्यावहारिक निर्णय नोटबंदी से फ़ैली अराजकता व अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे। अपने नजदीकियों के द्वारा फरेब कर देश की बैंकों का पैसा हड़प देश से फरार होने के मामलों की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे। देश की सीमा के अंदर चीनी घुसपैठ-अतिक्रमण की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे।
रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकी। उन्होंने पीएम मोदी पर इल्जाम लगते हुए लिखा कि मोदी जी देश के किसानों की वाजिब मांगों-समस्याओं को सुनने-समाधान निकालने से बचते रहे। देश में बेलगाम हो चुकी महँगाई की जिम्मेदारी लेने से बचते रहे। बेरोजगारी की समस्या के विकराल रूप धारण करने की जिम्मेदारी से बचते रहे। कोरोना काल में सरकार की कुव्यवस्था की वजह से हुईं लाखों मौतों की जिम्मेदारी से बचते रहे। सूची (लिस्ट) अंतहीन है, सवाल अनेक हैं, सबों का जिक्र करने से भी मोदी जी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, मोदी जी न तो किसी की जिम्मेदारी लेंगे और ना ही किसी का जवाब देंगे क्यूँकि मोदी जी राष्ट्रवादी नहीं पलायनवादी हैं।