अपराधियों द्वारा मुकेश सहनी के पिता की निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद बिहार की राजनीति गरमा सी गई है। कैमूर जिले के मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। जो भी अपराधी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासन और प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए लगातार निर्देशित करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है। अपराधी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। सुशासन कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। साथ ही विपक्ष द्वारा लगातार क्राइम को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा जिन्होंने बिहार को अपराध की खाई में धकेलने का काम किया था उनको इस मामले पर बोलने का कोई हक नहीं है।
लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो मुख्यमंत्री जी का जो शासन चल रहा है उसका अवलोकन करेंगे तो पता चल जाएगा की 15 साल पहले में और अब में क्या अंतर है। अगर कोई आरोप लगा रहा है तो निराधार है। शासन और प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री जी कोई समझौता नहीं करते हैं। वैसे लोग इस बारे में ना बोले जो बिहार को भयानक अपराध की खाई में धकेलने का काम पहले करते थे । बिहार में पूरी तरह सुशासन की सरकार है।
विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुकेश सहनी जी के पिताजी की हत्या की खबर सुनकर व्यथित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने का सम्बल प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी भी हाल में क्षम्य नहीं है। बिहार सरकार दोषियों की अविलंब पहचान के साथ कठोरतम कार्रवाई करने का विश्वास दिलाती है।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
इस हत्याकांड पर चिराग ने कहा कि विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है।
जीतन मांझी भी बोले
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए। इसकी जांच गंभीरता से हो कि आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है।