बिहार विधानसभा चुनाव (Mokama Election 2025) के जोश और जनसमर्थन के बीच मोकामा से एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने राजनीतिक रैलियों में रोमांच और हास्य का तड़का दोनों जोड़ दिया। जेडीयू के प्रत्याशी और मोकामा के बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह का शनिवार को एक जनसभा के दौरान मंच अचानक टूट गया। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मोकामा के रामपुर-डूमरा गांव की है, जहां अनंत सिंह अपने “तूफान संपर्क अभियान” के तहत चुनाव प्रचार कर रहे थे। समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए एक छोटा मंच तैयार किया था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और भीड़ ने “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू किए, उसी दौरान मंच अचानक भरभरा कर टूट गया और वे नीचे गिर पड़े।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि गिरने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने खुद को संभालते हुए वहां मौजूद भीड़ को मुस्कुराकर हाथ हिलाया और तुरंत अपनी गाड़ी में बैठकर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थक पहले तो घबरा जाते हैं, लेकिन जैसे ही देखते हैं कि अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं, नारेबाजी और तालियां गूंज उठती हैं। कुछ समर्थकों ने मज़ाक में कहा, “नेता जी अटूट हैं, मंच नहीं!”
गौरतलब है कि जेडीयू ने इस बार अनंत सिंह को मोकामा से उम्मीदवार बनाकर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। वे पहले राजद के टिकट पर विधायक रह चुके हैं, लेकिन अब नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल होकर एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं। उनके टिकट को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है, क्योंकि मोकामा सीट लंबे समय से राजनीतिक रूप से ‘हाई प्रोफाइल’ मानी जाती रही है।






















