बिहार के पटना जिले के मोकामा में गुरुवार को हुई दोहरी हत्या की घटना ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। जनसुराज पार्टी के कथित कार्यकर्ताओं की गोलीबारी में मारे गए दो युवकों के मामले में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मांझी ने घटना को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का सियासी षड्यंत्र करार दिया है।
मोकामा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कल शाम दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जनसुराज पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता पप्पू सिंह (उम्र 28) और उनके साथी राजू कुमार (उम्र 25) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छापेमारी तेज कर दी है। मृतकों के परिजनों ने RJD समर्थकों पर संदेह जताया है, जबकि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने इसे “राजनीतिक हत्या” बताते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “घटना की जांच का आदेश दिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। हम समझते हैं कि जानबूझकर RJD के लोग ऐसा कर रहे हैं, ताकि बिहार सरकार की छवि खराब हो। लेकिन कानून-व्यवस्था की कोई विफलता नहीं है। बिहार पुलिस सक्रिय है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।” मांझी ने NDA सरकार के शासनकाल में अपराध पर लगाम लगने का दावा किया और विपक्ष पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया।






















