दानापुर-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। हाथीदह जंक्शन के पास से शव बरामद हुआ है। जीआरपी को देर रात को रेल लाइन किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
अधिक खून बहने के कारण गई जान
जीआरपी के मुताबिक ट्रेन से गिरने के बाद अधिक खून बहने की वजह से वृद्ध की जान चली गई। युवक किसी ट्रेन में सवार था, उसकी जानकारी नहीं हो सकी है। हाथीदह से मोकामा की ओर जाते हुए वह दुर्घटना का शिकार हुआ है। उसके शरीर पर कई जगह चोट और जख्म के निशान मिले हैं। जीआरपी एएसआई युगल किशोर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष आरके राणा ने कहा कि शव की तलाशी ली गई पर उसके पहचान से जुड़ी ऐसा कोई चीज नहीं मिली है। अगर, शिनाख्त नहीं हो सकी तो अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।