मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसा में मुख्य मौलवी द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही गांव वालों ने मदरसा में तालाबंदी कर दी है, जबकि मौलवी फरार हो गया है।
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता एक माह पहले उच्च शिक्षा के लिए दूसरे मदरसे में पढ़ने गई। वहां के कर्मियों को छात्रा के गर्भवती होने का आभास हुआ। इसके बाद मदरसा प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर उसे उनके साथ भेज दिया।
पीड़िता ने खुटौना थाने में अपना बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि मदरसा के मुख्य मौलवी कारी शहनवाज छुट्टी के समय सभी छात्रों को घर भेज देते थे और उसे रोककर मदरसा में ही दुष्कर्म करते थे। मौलवी ने उसे कुरान पर हाथ रखकर कसम दिलवाई थी कि वह किसी को कुछ नहीं बताएगी और कभी-कभी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देते थे। डर के मारे उसने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया।
पीड़िता के परिजनों ने उसे प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच करवाई, जिसमें वह सात महीने की गर्भवती पाई गई। उन्होंने यह रिपोर्ट पुलिस को सौंपी और न्याय की मांग की है।
आवेदन मिलते ही एसआई सुनंदा कुमारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, मौलवी कारी शहनवाज फरार है। ग्रामीणों ने मदरसा में तालाबंदी कर पढ़ाई-लिखाई बंद कर दी है।
इस घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौलवी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।