बिहार के नवादा जिले में डायरिया से हाहाकार मचा हुआ है। गांव में 50 लोग डायरिया की चपेट में है। वहीं एक महिला की मौत भी हो चुकी है। डायरिया होने की सूचना के बाद वारिसलीगंज पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित लोगों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां करीब एक दर्जन पीड़ितों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि नालंदा के वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर पंचायत के बलबापर गांव में अचानक कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया। उसके बाद पीड़ित लोगों को नजदीकी मिल्की स्वास्थ्य उप केंद्र ले जाया गया। जहां एक महिला की हालत काफी खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बांका में सड़क हादसा: बारात में शामिल बाइक सवार तीन युवकों को हाइवा ने मारी टक्कर, दो की मौत
उधर, चिकित्सा पदाधिकारी आरती अर्चना ने बताया कि डायरिया होने की सूचना के बाद तुरंत चिकित्सकों का दल लेकर गांव पहुंची। जहां से कुछ लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएचसी लाया गया। बताया गया कि अधिकांश पीड़ित लोगों में पतला शौच और उल्टी होने की शिकायत है। एक महिला की मौत डायरिया से होने के संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। जिस कारण कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।