बिहार में एक बार फिर से शिक्षकों की बड़ी बहाली होने वाली है। इसी क्रम में बीपीएससी (BPSC) ने बुधवार को प्राथमिक स्कूलों में 40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। साथ ही 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। वहीं आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल रखी गई है। बता दें कि बिहार के निवासी ही यह आवेदन भर सकते है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सभी वर्गों का रखा गया ख्याल
बताया जा रहा है कि इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक पास रखी गई है। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5% की छूट मिलेगी। साथ ही आयोग ने अपने अधिसूचना में बताया है कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा मिलने वाली आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विद्यालय के जरिए शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के बराबर माना जाएगा।
रिक्त पदों की सूची कुछ इस प्रकार है
General – 16204
ESW – 4046
SC – 6477
ST – 418
EBC- 7290
BC- 4861
Female – 1210
Total Seats – 40,506