पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे की किडनैपिंग की साजिश रच डाली। पैसे के लालच में उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करवाया और पति से 21 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पिता सुनील कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने फोन कर बच्चे की रिहाई के बदले बड़ी रकम की मांग की है।
दानापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ छह घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।






















