मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। भारत समेत दुनिया भर में 11 मई रविवार को धूमधाम से मदर्स डे मनाया जा रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने मां राबड़ी देवी के साथ एक्स पर फोटो शेयर करते भावुक पोस्ट लिखा।
सीजफ़ायर पर भड़के पप्पू यादव.. बोले- इंदिरा गांधी से सीखिये, मीडिया पर भड़के, सरकार से पूछे सवाल
रोहिणी आचार्य ने कहा, “मां.. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं। मैं बस इतना कह सकती हूं कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं।” हैप्पी मदर्स डे! बच्चे ममता के आंचल में पल बढ़कर जवान होते हैं। मां बच्चों की खुशियों पर जिंदगी न्योछावर करने को तैयार रहती है। बच्चों की सफलता में मां की खुशियां छिपी होती हैं। बच्चों के जीवन में मां का योगदान अमूल्य होता है। आज मां के लिए बच्चे प्यार, आभार और सम्मान प्रकट कर रहे हैं।

वहीं राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक्स पर अंग्रेजी में पोस्ट लिखकर मदर्स डे की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- मेरी माँ पृथ्वी पर मेरे भगवान, मेरी माँ का प्यार ईश्वर के शुद्ध, असीम और बिना शर्त प्यार के प्रतिबिंब से कम नहीं है। शुरू से ही, मैंने महसूस किया है कि एक दिव्य उपस्थिति मेरा मार्गदर्शन कर रही है, मुझे सांत्वना दे रही है, मुझे ऊपर उठा रही है और वह उपस्थिति हमेशा उसकी रही है। वह मेरी ताकत, मेरा अभयारण्य, मेरा स्थिरांक है। मैं एक आध्यात्मिक आत्मा हूं, क्योंकि मैंने भगवान को उनकी कृपा से जाना है। मेरा जीवन, मेरा आभार, मेरा प्यार सब उसके हैं।