बिहार में बढ़ते अपराध पर सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोला है। बुधवार की सुबह उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार को बीहड़ बना दिया गया है। बोरिंग रोड से बक्सर तक कोहराम मचा है। हर दिन अपराधी मौत की गोली बांट रहे हैं। हुक्मरानों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। एक ADG अपराधी को खदेड़ते हैं। वहीं बिहार पुलिस एक रसूखदार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी के बेटे को बचाने में जुट जाती है! महारावणराज!”
बता दें कि बिहार में आये दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बीते दिनों राजधानी पटना में बोरिंग रोड चौराहे पर फायरिंग की घटना हो या बक्सर में ट्रिपल मर्डर, हर दिन लूट-छिनतई की घटनाएं भी बढ़ रही है। विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है। ताजा मामला बिहार के दरभंगा का है जहां, बुधवार (28 मई, 2025) की सुबह एक स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंसूर आलम के रूप में की गई है। वो साइकिल से स्कूल जा रहे थे। मंसूर आलम दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में 15 साल से शिक्षक थे। वे मूल रूप से मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तीसी परसौनी गांव के रहने वाले थे।
बक्सर में रफ़्तार का कहर.. ऑटो और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम
सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शिक्षक का शव सड़क के किनारे पड़ा था। घटना के बाद शिक्षक की पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। एसडीपीओ सदर-2 ज्योति कुमारी ने कहा कि शिक्षक को दो गोली मारी गई है। सुबह करीब 6 बजे के आसपास की घटना है।