बिहार में एनडीए की सरकार पर जितने हमले विपक्ष नहीं कर रहा उससे अधिक सहयोगी दल के नेता कर रहे हैं। कभी जीतन राम मांझी नीतीश सरकार पर सवाल उठा देते हैं तो कभी मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ जंग का ऐलान कर देते हैं। बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले ही दिन आर्थिक सर्वेक्षण के जरिये नीतीश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में जुटी है तो मुकेश सहनी एक बार फिर गरम हो गए हैं। इस बार मुकेश सहनी ने भाजपा जदयू दोनों को लपेटा है और साफ़ कहा है की बिहार में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं है। किसी को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है।
खुलासे पर मुकेश सहनी खामोश
दरअसल, मुकेश सहनी की नाराजगी इस बात पर है की अतिपिछड़ों को 15 परसेंट आरक्षण बढ़ाई जाए। मुकेश सहनी का कहना है की ऐसा नहीं है की एनडीए की सरकार अस्थिर है लेकिन वो नाराज इस बात से हैं की कुछ नेता उनकी मांग पर खिलाफत कर रहे हैं। हालाँकि जब उनसे पूछा गया कि कौन से वह नेता हैं तो खुलासे पर मुकेश सहनी खामोश हो गए। मुकेश सहनी इस कदर नाराज हैं की नीतीश कुमार से मांग कर दी कि जल्दी ही एनडीए की बैठक बुलाई जाए। नाराज सहनी ने साफ कहा हम अपने हिसाब से चलेंगे और हमारी पार्टी आरक्षण बढ़ने की मांग पर अडिग है. साथ हीं मुकेश सहनी ने यह भी कह दिया है कि किसी को ज्यादा आपत्ति हो तो हम सरकार से बाहर जाने को भी तैयार हैं और रोड पर लड़ लेंगे।
पार्टी यूपी में अच्छा विस्तार कर रही
पिछड़ा का आरक्षण 18% से बढ़ाकर 33% किया जाना चाहिए मुकेश साहनी ने यह मांग की है। मुकेश साहनी ने बताया कि सारे हमारे विधायक हमारे साथ हैं। मुकेश साहनी ने कहा कि आज हमारे 4 विधायक है कल 40 विधायक होंगे। यूपी में अपनी पार्टी को स्थिति को लेकर मुकेश साहनी ने कहा कि हमारी पार्टी यूपी में अच्छा विस्तार कर रही है बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. यूपी में चुनाव बाद अगर बीजेपी और समाजवादी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगी तो इस पर मुकेश साहनी ने कहा कि यूपी में वीआईपी पार्टी किंग मेकर बनेगी।
इसे भी पढ़ें : – मुकेश सहनी के सरकार से बाहर हो जाने के सवाल पर जेडीयू विधायक की दो टूक