मुकेश सहनी के पिता की जीतन सहनी की हत्या (Mukesh Sahni Father Murder) को लेकर पूरे बिहार में हलचल मच गई है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पॉलिटिकल प्रेशर भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गैंगवर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि जीतन सहनी की रात हत्या की गई है। वो 70 साल के थे। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। FSL की टीम भी मामले की जांच कर रही है। जीतन सहनी के घर के बाहर एक अलमारी और एक मोटरसाकिल मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पटना से SIT की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। इस मामले का उद्भेदन बहुत जल्द किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र सिंह गंगवार ने दो मोबाइल नंबर के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। सीसीटी कैमरे के माध्यम से दो लोगों को डीटेन किया गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन, लेडी सिंघम काम्या मिश्रा करेंगी जांच
दरभंगा के एसएसपी जागुनाथ रेड्डी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में लगे हैं। वहीं एसपी ग्रामीण काम्या मिश्रा के नेतृत्व में SIT की टीम गठित की गयी है। एसएसपी जागुनाथ रेड्डी ने बताया कि मामले की त्वरित जांच के लिए FSL की टीम, तकनिकी टीम एवं डॉग स्क्वायइड की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। फिलहाल मामले में चोरी या दुश्मनी दोनों एंगल से जांच की जा रही है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।