पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी शुक्रवार को दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश की चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में “वोट की खुलकर चोरी हो रही है।” मुकेश सहनी ने कहा, “अगर इसी तरह वोट चोरी करना है तो फिर देश में चुनाव कराने की जरूरत ही क्या है? चुनाव में जनता का पैसा खर्च होता है, नेताओं का नहीं। राहुल गांधी ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है कि किस तरह वोटों में हेरफेर की जा रही है।”
उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया और कहा कि आयोग पर बीजेपी का दबाव साफ दिखता है। “चुनाव आयोग को राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासों पर जवाब देना चाहिए कि आखिर वह क्या कहता है।”
राहुल गांधी के घर INDI गठबंधन की डिनर मीटिंग.. SIR और ‘वोट चोरी’ को लेकर नेताओं ने रखी अपनी बात
बिहार में जागरूकता अभियान की घोषणा
मुकेश सहनी ने बताया कि VIP पार्टी बिहार में इस मुद्दे पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू होगी, जिसमें वह भी शामिल होंगे। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। “हम इस अभियान को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है,” सहनी ने कहा।
अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे और मां सीता मंदिर के शिलान्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “बिहार मोक्ष की भूमि है, वे आए, यह अच्छी बात है। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में, जहां उनकी सरकार है, वहां सीतामढ़ी की बेटी के साथ क्या हुआ? उसे मराठी बोलने पर प्रताड़ित किया गया, उस समय अमित शाह कहां थे?” उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जब जनता के असली सवाल उठते हैं, तब चुप्पी साध ली जाती है।






















