बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के आरोप में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस मामले में मुन्ना शुक्ला आज यानी की 16 अक्टूबर को पटना कोर्ट में सरेंडर करेंगे। वहीं, आज ही पूर्वी चंपारण का मंटू तिवारी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था।
वहीं, सरेंडर से पहले मुन्ना शुक्ला ने अपने पैतृक गांव में मीटिंग की। इसमें उनके चाहने वाले शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरान मुन्ना शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से बातें की और आने वाले वक्त सूबे की सरकार बदलने का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि “मुन्ना शुक्ला का सरकार बनेगा, मुन्ना जेल में रहेंगे लेकिन आपसे इसी बंगले में मिलेंगे, जेल से टेंशन नहीं है। मुझे जनता ने बनाया है। हम नहीं जानते थे कि मुझे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जानते हैं। ये जान लीजिए, सरकार तो बदलेगी। हम जेल में रहेंगे, लेकिन मिलेंगे यहीं। हम सीएम-सीएम तो खेल लिए लेकिन मेरे मन में कभी नहीं था कि पीएम भी हमको जानते हैं।”
बता दें कि बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के वक्त बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी। इस मामले में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित आठ आरोपियों को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया था। साल 1998 में जब पूर्व मंत्री बिहारी प्रसाद अपने इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई थी।