पटना के बीएन कॉलेज में पत्रकार के बेटे की हत्या मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। छात्र हर्ष राज की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी। वह परीक्षा खत्म होने से 20 मिनट पहले ही लॉ कॉलेज के एग्जाम हॉल से बाहर निकल गया था। हमलावरों का गिरोह लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर कॉलेज के गेट से घुसे और हर्ष पर हमला बोल दिया। पुलिस को शक है कि कोई लाइनर था, जिसने हमलावरों को सारी जानकारी दी थी कि हर्ष परीक्षा देकर निकल चुका है। बता दें कि एग्जाम 1 बजे तक थी और हर्ष 12.40 में एग्जाम हॉल से बाहर निकल गया था।
हमलावर पूरी तैयारी के साथ उसकी हत्या करने के मकसद से लॉ कॉलेज के गेट के आसपास मंडरा रहे थे। घटना के बाद कोई पैदल भागा तो कोई बाइक और ऑटो से भाग निकला। पुलिस उनके आने-जाने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुटी है। हर्ष की हत्या के बाद पटेल हॉस्टल में डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। एक और हॉस्टल में पुलिस ने दबिश दी। सभी कमरों की तलाशी ली गई। हालांकि, कई छात्र छापेमारी से पहले ही कमरा बंद कर फरार हो गए थे।

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में 2 हॉस्टलर के छात्रों का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने 4 हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी में जुटी है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जो भी इस वारदात में शामिल है उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की टीम बना दी गई है। पटना विवि के सभी कॉलेज की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इधर, लॉ कॉलेज में छात्र की हत्या के बाद पटना यूनिवर्सिटी की सारी परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं।
हर्ष की हत्या के पीछे अभी तक 3 वजह आ रही सामने
पहली वजह- यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ना
यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ना हर्ष की हत्या का कारण बताया जा रहा है। हर्ष इस साल पटना विवि छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहता था। विवि में छात्रों के बीच उसका कद बढ़ गया था। हर्ष धीरे धीरे यूनिवर्सिटी के छात्रों का चहेता बनता जा रहा था। हर्ष के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि चुनाव के लिए पिछले कई सालाें से वह तैयारी कर रहा था।
हर्ष यूनिवर्सिटी के हर मुद्दे में अपने उपस्थिति जताने की कोशिश करता था और मजबूती से दर्ज भी करता था। इधर हाल के दिनों में उसको पॉलिटिकल सपोर्ट भी मिलने लगा था। हर्ष से लोग मिलने कॉलेज में भी आते थे। इसी कारण यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र और पूर्व छात्रों ने नजर में हर्ष चुभने लगा था। उनको हमेशा लगता था कि हर्ष कहीं बाजी ना मार ले। यूनिवर्सिटी में कई बार कुछ छात्रों से लड़ाई भी हो चुका था।
दूसरी वजह- डांडिया नाइट्स में पटेल छात्रावस के लड़कों से विवाद
डांडिया नाइट कार्यक्रम भी एक वजह है। हर्ष के साथ पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि हर्ष ने पिछले साल अक्टूबर में मिलर स्कूल ग्राउड में डांडिया नाइट का कार्यक्रम किया था। कार्यक्रम के दौरान स्टेज में चढ़ने को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के जैक्सन और पटेल छात्रावास के छात्रों से विवाद हो गया था।
बाउंसर्स ने इन दोनों हॉस्टल के छात्रों को भगा दिया था। इसमें पटेल छात्रावास के एक छात्र का सिर फटा था। पटेल छात्रावास के छात्रों को लगा था, हर्ष के कारण ही ये सब हुआ। तब से पटेल छात्रावास के कुछ छात्र हर्ष को सबक सिखाने का मन बना लिया था। छात्रों को शक है कि उसी छात्रावास के छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
तीसरी वजह- एनआईटी घाट पर पटेल हॉस्टलर के स्टूडेंट्स से विवाद
तीसरी वजह दो सप्ताह पहले एनआईटी घाट पर हुई मारपीट को बताया जा रहा है। हर्ष के एक साथी ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले एनआईटी घाट पर 5 से 6 लड़के बैठे हुए थे। इनमें से 3 लड़के पटेल छात्रावास के थे। तभी हर्ष भी अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा। कुछ देर के बाद हर्ष की उन तीनों से नोकझोंक शुरू हुई। बात हाथापाई पर आ गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर के मामला शांत करा दिया। लड़कों ने जाते वक्त हर्ष को देख लेने और सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।