सुपौल जिले में सिगरेट को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के बैरो चौक पर पान दुकानदार साजन उर्फ धीरज मुखिया की हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार शाम की है.
चुनावी हलचल के बीच क्रिकेटर मूड में तेजस्वी, युवाओं संग मैदान में खेले क्रिकेट
इन लोगों के समर्थन में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खुद ही बंद कर दी. इस दिन बाजार में करीब चार घंटे तक दहशत का माहौल रहा और पुलिस मुकदर्शक बनी देखती रही. जाम की खबर मिलने के बाद सदर एसडीएम और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों के आक्रोश को देख कर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को बुलाया गया. गुस्साए प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर नाराज महिलाओं ने कहा कि खून के बदले खून होना चाहिए,






















