जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखड़िया पीर मोहल्ले में शराब जब्ती के लिए पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें कई जवान घायल हो गए। वहीं, एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।
नशे में धुत युवक को पकड़ा
रविवार की देर रात पीरडीह मोहल्ला में ताड़ी दुकानदारों पर कार्रवाई को गए सुरक्षा बलों पर आक्रोशित लोगों हमला कर दिया। पुलिस ने नशे में धुत एक युवक को हिरासत में लेने के बाद के लाठीचार्ज किया। इस पर भीड़ ने रोड़ेबाजी भी की। ढाई घंटे तक के बवाल को देख पुलिस की सूचना पर मिठनपुरा थाने के साथ बेला सदर की टीम मौके पर पहुंची। ताड़ी दुकानदारों ने विरोध किया, जिसके बाद नगर थाना आदि थानों के साथ क्यूआरटी भी पहुंची और भीड़ पर जमकर लाठियां भांजीं।