बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Family Suicide) से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य की राजनीति को फिर से गर्मा दिया है। सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत ने न सिर्फ सामाजिक ताने-बाने पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकार की नीतियों को लेकर भी बहस तेज कर दी है। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है और इसे 20 वर्षों की कथित जनविरोधी नीतियों का परिणाम बताया है।
नितिन नवीन ने नीतीश कुमार को सौंपा इस्तीफा.. बिहार सरकार में संभाल रहे थे 2 विभागों की जिम्मेदारी
तेजस्वी यादव ने मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना से जुड़ी अखबार की कटिंग साझा करते हुए भावुक लेकिन आक्रामक टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि अत्यंत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से तंग आकर एक पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। तेजस्वी ने सीधे तौर पर सवाल उठाया कि क्या ऐसी त्रासद घटनाओं के पीछे बीते 20 सालों से सत्ता में रही एनडीए सरकार की नीतियां जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आरजेडी का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगा।

घटना सोमवार, 15 दिसंबर 2025 की तड़के की बताई जा रही है, जब गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब अमरनाथ राम और उसकी तीन बेटियों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। इस हृदयविदारक हादसे में अमरनाथ के दो बेटे किसी तरह बच गए। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसके पीछे आर्थिक तंगी, कर्ज और गहरी गरीबी को मुख्य कारण माना जा रहा है।
हिजाब विवाद में नीतीश के समर्थन में पप्पू, पत्नी ने सुनाई खरी-खोटी
ग्रामीणों की मानें तो अमरनाथ राम की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। वह नियमित रूप से कोई स्थायी काम नहीं करता था और सुबह घर से निकलकर देर रात लौटता था। आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि परिवार के सामने खाने-पीने तक की समस्या खड़ी हो चुकी थी। पत्नी के जीवित रहते किसी तरह घर चल जाता था, क्योंकि वह भी छोटे-मोटे काम कर लेती थी, लेकिन उसके निधन के बाद परिवार की हालत और बदतर हो गई। कर्ज, बेरोजगारी और सामाजिक असुरक्षा के दबाव ने इस परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया।






















