[Insider Live]: मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अवध असाम एक्सप्रेस से पति संग राजस्थान जा रही महिला रहस्यमयी तरीके लापता हो गई। पति उसकी तलाश में मुजफ्फरपुर से छपरा के बीच सभी बोगी को छान मारा, फिर भी पता नहीं चल पाया। थक हारकर दरभंगा जिले के मणिगाछी थाना क्षेत्र के नेनाघाट निवासी जितेंद्र दास ने जीआरपी थाने में पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार वह राजस्थान में मार्बल की दुकान में काम करते हैं। राजस्थान जाने के लिए बुधवार शाम साढ़े चार बजे समस्तीपुर स्टेशन पर अवध-असाम एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-2 में पत्नी व सात साल की बच्ची के साथ सवार हुए थे ।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ी गई महिला
रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तकनीकी सहायता लेने पर कुछ नंबरों पर लंबी बातचीत होने की बात पता चली है। पुलिस ने उसके बाद दूसरे नंबर का लोकेशन प्राप्त किया और सरैया थाना के सरैया बल्ली से गायब महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष जीआरपी मुज़फ़्फ़रपुर भवेश कुमार दिनकर ने बताया कि आठ तारीख को आवेदन मिला था कि आवेदक की पत्नी मुज़फ़्फ़रपुर में बाथरूम जाने की बात कहकर निकल गई। कुछ देर तक महिला नहीं लौटी तो पति ट्रेन के अन्य बोगी में उन्हें खोजने लगा और छपरा पहुंच गया । छपरा से लौटकर मुज़फ़्फ़रपुर में आवेदन दिया। इस पर टेक्निकल टीम की सहायता से महिला के मोबाइल का लोकेशन निकाला गया और सरैया थाना क्षेत्र के सरैया रामपुरबल्ली गांव से एक पुरुष के साथ महिला को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेज दिया गया है और महिला का मेडिकल कराकर कोर्ट में धारा 164 का बयान कराने जा रहे हैं।