[Team insider]: बिहार में शराबबंदी रूकने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं नकली शराब पीने से मौत की घटनाएं सुनने को मिल हीं जा रही है। मामला नालन्दा (Nalanda) सोहसराय के छोटी पहाड़ी का है। जहां नकली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है, छोटी पहाड़ी में अब तक कुल 11 लोगो की नकली शराब पीने से मौत हो चुकी है। सोहसराय (Sohsarai) के छोटी पहाड़ी में 11 लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है, वहीं जोनल आईजी ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) को निलंबित कर दिया। घटना वार्ड नंबर 19 की है।
‘नीतीश कुमार को खत्म करना चाहते हैं जेडीयू के कुछ विभीषण, निशांत ही बचायेंगे’
पटना पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने जदयू नेता संजय झा और नीतीश कुमार...