[Team insider]: बिहार में शराबबंदी रूकने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं नकली शराब पीने से मौत की घटनाएं सुनने को मिल हीं जा रही है। मामला नालन्दा (Nalanda) सोहसराय के छोटी पहाड़ी का है। जहां नकली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है, छोटी पहाड़ी में अब तक कुल 11 लोगो की नकली शराब पीने से मौत हो चुकी है। सोहसराय (Sohsarai) के छोटी पहाड़ी में 11 लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है, वहीं जोनल आईजी ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) को निलंबित कर दिया। घटना वार्ड नंबर 19 की है।
पुनौरा धाम में विवाह पंचमी का आयोजन.. मुख्य यजमान बने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन
सीतामढ़ी। मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली पुनौरा धाम विवाह पंचमी पर एक बार फिर दिव्य उत्सव की साक्षी बनी, जहां...




















