यूक्रेन में रूस के हमले के बाद बिहार के कई परिवारों की नींद उड़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले का भी एक युवक यूक्रेन में फंसा है। सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी राहुल यूक्रेन में फंसा है।
कॉलेज के बेसमेंट में छिपे हैं 300 छात्र
21 वर्षीय राहुल यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। इसके माता-पिता केंद्र और बिहार सरकार से बेटे की वापसी की गुहार लगा रहे हैं। पिता अजय शर्मा कारपेंटर हैं। मेहनत कर बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा है। उसका पहला साल है। रूसी हमले के बाद राहुल की मां रिंकी देवी, बहन रानी कुमारी काफी चिंतित हैं। परिजन लगातार राहुल से बात कर रहे हैं। युवक ने परिजनों को बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है। कॉलेज के बेसमेंट में 300 छात्रों के साथ किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा रहा है।
यह भी पढ़ें : Mokama:पार्षद पति पर हत्या का आरोप, प्रेम-प्रसंग में युवक की गई जान