BOKARO : देवों के देव महादेव के मंदिर प्रांगण की चौखट पर एक नंदी का प्राण त्यागना चर्चा बटोर रहा है। आस्था से जुड़ा यह मामला बोकारो के सेक्टर 2 के नरदेश्वर मंदिर से जुड़ा हुआ है। नंदी में अपने प्राण त्यागने से पहले मंदिर के सामने लंबे समय तक खड़े होकर ऐसी भाव मुद्रा बनाया जैसे वह देवों के देव महादेव की आराधना में लीन हो। काफी देर बाद उसने मंदिर के सामने ही अपने प्राण त्याग दिए। इस घटना को देखने वाले लोग कौतूहल से भरे हुए हैं और इसे आस्था का सवाल बताते हैं। आज के समय में मंदिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ की चौखट पर नंदी की मौत ने लोगों की आस्था को और मजबूत किया है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने नंदी के पार्थिव शरीर को बगल में ही पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ दफनाकर उसका अंतिम संस्कार किया।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...