देश की चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी एक अहम घोषणा आज चुनाव आयोग ने की। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इसमें पूरे देश में Special Intensive Revision (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की शुरुआत का ऐलान किया है। यह प्रक्रिया हाल ही में बिहार में पूरी की गई थी, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

एसआईआर की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां अगले कुछ समय में चुनाव होने हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की शुरुआत की जाएगी। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों में शुरू होगा।
शाहनवाज हुसैन ने कहा- SIR पूरे देश में होना चाहिए.. राहुल गांधी पर कसा तंज
बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।






















