पुरानी पेंशन को लेकर अब रेल कर्मचारी संघ ने भी मोर्चा खोल लिया है इस मांग को लेकर अब इस संघ ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है सकते हैं। रेल कर्मचारियों के संगठनों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अब उन्होंने 1 मई यानी मजदूर दिवस के दिन से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है, जिससे भारतीय ट्रेनों का परिचालन ठप हो सकता है। खबर मिली है कि रेलवे एम्पलॉइज और वर्कर्स के विभिन्न संगठन ‘जॉइंट फोरम फोर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम’ के बैनर तले एक साथ आकर उन्होंने एक बयान जारी किया है। बयान में सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह नई पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की रेलवे कर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में फोरम का कहना है, “सरकार न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर डिफाइंड गारंटीड ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की हमारी मांग को लेकर पूरी तरह से उदासीन है। अब हमारे पास डाइरेक्ट एक्शन लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।’’
विभिन्न रेल यूनियन के प्रतिनिधि फोरम के बैनर तले 19 मार्च को रेल मंत्रालय को नोटिस भेजकर प्रस्तावित हड़ताल के बारे में सूचित करेंगे, जिसमें मंत्रालय को बताया जाएगा कि हड़ताल के कारण 1 मई से देश भर में रेल सेवाएं बाधित हो सकती हैं। मिश्रा का दावा है कि विभिन्न रेल यूनियनों के अलावा सरकारी कर्मचारियों के कई अन्य यूनियन भी प्रस्तावित हड़ताल में हिस्सा ले सकते हैं।