NEET Paper Leak: मामले में एक और याचिका, 20 छात्रों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया सुप्रीम कोर्ट का रुख: नीट 2024 परीक्षा में धांधली के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब 20 छात्रों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सीबीआई जांच की मांग की है। इन छात्रों का आरोप है कि 5 मई को हुई इस परीक्षा में कई तरह की अनियमितताएं हुई थीं।
छात्रों की मांगें:
- सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से परीक्षा की जांच कराई जाए। 620 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की फॉरेंसिक जांच कराई जाए।
- नीट परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराया जाए।
- परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाएं भविष्य में पारदर्शिता बनाए रखें और पेपर लीक जैसी घटनाएं न हों।
याचिका पर सुनवाई कब?
गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहले से ही कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़कर 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। अब 20 छात्रों की इस याचिका को भी उसी दिन सुनी जाने की संभावना है।
पहले भी हो चुकी हैं याचिकाएं:
गौरतलब है कि शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट समेत सात उच्च न्यायालयों में दायर याचिकाओं को एक साथ जोड़ा था। साथ ही नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज करने से इनकार कर दिया था।
उम्मीदें बंधीं:
छात्रों को उम्मीद है कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट उनके मामले को गंभीरता से सुनेगा और नीट परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश देगा।