[Team Insider]: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर तैयारियों में लगी है। इसी बीच भाजपा को लगातार झटका लग रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारक एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव हैं। इनके बाद अब केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।
गडकरी बोले-मैंने खुद को क्वारेंटाइन रखा है
मंगलवार की देर रात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा-मैंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मामूली लक्षण थे। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। खुद को घर में आइसोलेट कर लिया। मेरी अपील है कि जो भी लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी कोरोना जांच करा लें। इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
यह भी पढ़ें : Coronavirus In Bihar: राज्य में मिले 5908 नए मामले, 20 से 29 वर्ष के लोगों में ज्यादा संक्रमण