केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना पर है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच के साथ हम नई योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेंगे। हम योजनाओं को हटाने का नहीं बल्कि उसमें वृद्धि करने का काम करेंगे। मैं जहां-जहां जा रहा हूं, वहां लोगों में NDA के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। AAP के भ्रष्टाचार के प्रति जिस तरह लोगों में नाराजगी है। इससे एक बात तय है कि आने वाली 8 फरवरी को NDA के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीट पर दावा ठोकेंगे VIP चीफ मुकेश सहनी…! सीवान में कर दिया बड़ा ऐलान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में एनडीए के अपने सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) को भी एक एक सीट दी है। जेडीयू बुराड़ी सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि एलजेपी (आरवी) देवली सीट पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं एलजेपी (आरवी) देवली से उम्मीदवार उतार सकती है।
सीएम नीतीश ने बांका जिले को 362 करोड़ की योजनाओं का दिया सौगात
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।