दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “AAP-दा नहीं सहेंगे” के नारे के साथ केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया और भाजपा शासन में “हर झुग्गी वासी को पक्का मकान” देने का वादा किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अब इसको लेकर कांग्रेस और राजद ने अमित शाह पर पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि उन्होंने झुग्गीवासियों के लिए कितने मकान बनाए हैं? प्रधानमंत्री ने 15 दिन पहले झुग्गीवासियों को जो घर दिए हैं, ये वही इमारतें हैं जिनका शिलान्यास कांग्रेस ने 2011-12 में किया था. उन्होंने (भाजपा ने) लोगों को ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ में बसाने के लिए अपनी ओर से कितनी योजनाएं बनाई हैं? जैसे आम आदमी पार्टी ने झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं किया, उसी तरह भाजपा भी पूरी तरह विफल रही है।

वहीं RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि उन्हें यह अब याद आ रहा है, अभी दिल्ली के चुनाव हैं इसलिए ऐसे बयान आएंगे। झुग्गियों को लेकर सभी दलों को नए सिरे से सोचना होगा क्योंकि ये सिर्फ श्रम आपूर्ति केंद्र नहीं है। अगर आपको चुनाव के समय इनकी चिंता हो रही है तो केंद्रीय गृह मंत्री जी ये ठीक नहीं है, ये चिंता आपको 12 महीने करनी चाहिए। दिल्ली चुनाव में वैचारिकी कहां है, ये शीश महल, राज महल नहीं चलेगा। आप रोजगार की बात क्यों नहीं कर रहे?
दिल्ली चुनाव 2025: AAP के विधायक बना रहे फर्जी वोटर, BJP का बड़ा आरोप