सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए होली गिफ्ट मिल गया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारकों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। डीए को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। गुरुवार को यह निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही मोदी सरकार ने HRA भी बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले यह फैसला लगभग 50 लाख कर्मियों और 67 लाख पेंशनधारकों को सीधा फायदा पहुंचाएगा।
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक अगर डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाता है, तो HRA में भी बढ़ोतरी होने का प्रावधान है। इसलिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस बार डीए के साथ एचआरए में भी फायदा होगा।