दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार अतिशी ने नामांकन दाखिल करने से पहले नामांकन रैली निकाली। इससे पहले आतिशी ने कहा- आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करके नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 साल कालकाजी से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा- INDIA गठबंधन को बचाना कांग्रेस की जिम्मेदारी…
CM आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए रविवार को क्राउडफंडिंग की अपील की थी। 6 घंटे में ही उन्हें 18 लाख रुपए की मदद मिल गई। आतिशी ने कहा था- मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपए देकर मदद कर सकती है।
‘दिल्ली के CM नहीं बन सकते केजरीवाल… उनकी स्थिति तिहाड़ जेल के आरोपी की तरह’
उधर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और AAP के बीच पोस्टर वार जारी है। AAP ने सोमवार को नया पोस्टर जारी किया। भाजपा ने केजरीवाल को एक पोस्टर में मोगैंबो बताया है। वहीं, आप ने फिल्म बाला के पोस्टर में कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को दिखाया है। इसमें उन्हें गाली वाला बताया गया है।