नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके मंत्रिमंडल में 72 मंत्री शामिल हैं। अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी गठबंधन सरकार चला सकते हैं? जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तीसरी बार वे(PM मोदी) सरकार तो बना रहे हैं लेकिन पहली बार वे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब गठबंधन नहीं था, जब 10 साल प्रधानमंत्री रहे तब भी गठबंधन नहीं।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि वे गठबंधन सरकार चला रहे हैं। इसका देश में क्या प्रभाव पड़ेगा, और बीजेपी कैसे काम करती है यह देखने वाली बात होगी। बीजेपी को इसे अपनी उपलब्धि के रूप में नहीं देखना चाहिए। क्योंकि बिना सहयोगियों के तो वह सरकार भी नहीं बना पाती।
‘ये Modi 3.0 नहीं, NDA 3.0 है… नीतीश और नायडू से भी पूछ लीजिए’
इन्होंने पिछले 5 सालों में वह सब कुछ किया जिसका वे सालों से वादा करते आए थे चाहे वह धारा 370 हो, या राम मंदिर हो लेकिन इतना सब करने के बाद भी उनकी सीटें बढ़ने की बजाय कम हो गई। जो 400 पार की बात कर रहे थे वे 300 पार भी नहीं कर पाए। भाजपा को भी इसे एक हार की तरह लेना चाहिए।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने पीएम रहने के दौरान 1996, 1998 और 1999 में गठबंधन सरकार चलाई। दूसरी ओर पीएम मोदी ने गुजरात (2001 से 2014) और पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा बहुमत वाली सरकारें चलाई हैं। 4 जून को नतीजे बिल्कुल प्रधानमंत्री की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। पीएम मोदी ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वह सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाएंगे और ‘गठबंधन धर्म’ निभाएंगे।