NEET की परीक्षा में हुई धांधली मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एनडीए सरकार पर हमला बोला है साथ ही फिर से परीक्षा करवाने की सरकार से अपील की है। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है तेजस्वी ने कहा कि जब कई राज्यों में #NEET की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हों, जुर्म कबूले गए हों, जाँच चल रही हो तो ऐसी परीक्षा की क्या विश्वसनीयता रह जाती है?
अपनी राशि का हाल जानें: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?
जब कई अन्य राज्यों में भी कदाचार की संभावनाएँ जताई जा रही हैं तो #NEET_परीक्षा की साख बचाने के लिए पुनर्परीक्षा करवाना ही एकमात्र और सही विकल्प नज़र आता है। NDA सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए। केंद्रीय शिक्षामंत्री बिना सत्य और तथ्य हवा में बात कर रहे है। मोदी सरकार लाखों छात्रों के भविष्य एवं सपनों के साथ क्यों खेल रही है? प्रतियोगिता परीक्षाएँ हों या बहाली परीक्षाएँ, पूरी प्रक्रिया का विश्वसनीय होना अत्यावश्यक है।