महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्य सचिव मनोज सौनिक को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, मनोज सौनिक पिछले साल दिसंबर 31 को ही अपने पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शिंदे सरकार ने पहले उनके एक्सटेंशन का प्रयास किया था लेकिन केंद्र सरकार ने उनके विस्तार को अस्वीकार कर दिया था। आपको बता दें कि मनोज सौनिक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जबकि उनकी पत्नी सुजाता सौनिक 1987 बैच की ही महाराष्ट्र कैडर की आईएएस हैं और अभी गृह सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें : IPS शील वर्धन सिंह बने UPSC के सदस्य
मनोज सौनिक का बिहार से गहरा जुड़ाव रहा है। महाराष्ट्र में अपने कार्यों का बखूबी संचालन करने के साथ मनोज सौनिक बिहार से जाने वाले लोगों की भी खुले दिल से मदद करते हैं। इलाज से लेकर दूसरी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में मनोज सौनिक सक्रिय रहते हैं।
महाराष्ट्र में पहले से सीएम के सलाहकार की नियुक्ति की परंपरा नहीं रही थी। लेकिन महाविकास अघाड़ी सरकार के गठन के दौरान उद्धव ठाकरे ने यह परंपरा शुरू की। उद्धव ठाकरे ने सीएम रहते हुए आईएएस अधिकारी अजॉय मेहता को सलाहकार नियुक्त किया था। बाद में अजॉय मेहता को महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। अजॉय मेहता के बाद शिंदे सरकार ने सलाहकार नियुक्ति की परंपरा को एक बार फिर रोक दिया था। लेकिन अब इसे दुबारा शुरू किया गया है।