[Team Insider]: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों से मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। जिले के चांदगाम (chandgam) क्षेत्र में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जवानों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी जा रही है। एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने श्रीनगर (Srinagar) में अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया था।
लश्कर से जुड़ा था आतंकी
मंगलवार को श्रीनगर (Srinagar) में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में एक की पहचान हुई है। पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) ने बताया कि मारा गया आतकी सलीम पर्रे था। यह लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा था। पुलिस द्वारा कहा गया है कि अन्य आतंकियों को भी मार गिराया गया है। कहा गया है कि आतंकी हाफिज (terrorist hafiz) भाग निकला। जल्द से उसे भी दबोच लिया जाएगा। हाफिज बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुका है।