कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) का इस्तीफा होना चाहिए। ऐसे में अब टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच जारी है तो बीजेपी सियासत ना करे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि जिस तरह बीजेपी ममता का इस्तीफा मांग रही है, फिर तो इसी तरह प्रधानमंत्री को कई बार इस्तीफा देना चाहिए था।
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में केवल एक महिला सीएम है और हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। ममता बनर्जी एक सशक्त महिला हैं और उन्होंने इस पद तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने खुद को एक सफल नेता के रूप में साबित किया है। पूरे देश को उन पर गर्व है। हमने बीजेपी के बारे में यह बात देखी है कि वे बहुत हताश और निराश हो जाते हैं और हमेशा सीधे सीएम पर हमला करते हैं।
प्रधानमंत्री को तनिक भी लज्जा नहीं… पीएम मोदी ने लाल किले से बोला है झूठ ! RJD ने पकड़ ली बात
बता देन कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात के मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की हत्या और रेप के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घिर गई है। इस मामले में जहां उनकी डेडलाइन से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने केस ही जांच को सीबीआई के हवाले करके झटका दिया है तो वहीं दूसरी तरफ से वह देश भर के नेताओं के निशाने पर आ गई हैं। कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी की घटना की दिल्ली के निर्भया कांड से तुलना हो रहा है।