[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) यात्रा मामले में विपक्षी नेता बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी ने बयान दिया है। डॉ. रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट किया है। लिखा- बिना बुलाए पाकिस्तानियों के बीच जाकर बिरयानी खाने में डर नहीं लगता…अपने किसानों के बीच 15 मिनट रहने में डर क्यों लगता है? हिंदुस्तान में जिसे डर है, वह पाकिस्तान जा सकते हैं।
भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी ) ने ली जिम्मेदारी
फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले की जिम्मेदारी भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) (Indian Farmers Association (Revolutionary)) ने ली है। संगठन के महासचिव बलदेव जीरा ने कहा कि किसानों ने अभिमानी मोदी को सबक सिखाया है। कहा कि प्रधानमंत्री ने हम किसानों को सड़क पर खड़ा किया था। अब किसानों ने उन्हें सड़क पर खड़ा कराया है। बता दें भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) को वामपंथी किसान संगठन कहा जाता है। यह भी किसान संघर्ष मोर्चा (Kisan Sangharsh Morcha) का एक भाग है, मगर इसने राजनीति में जाने वाले मोर्चे के फैसले का विरोध जताया था। इसके कई सदस्य माओवादी संगठनों से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार भी हुए हैं।
31 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री के विरोध की बनी थी योजना
संगठन के प्रेस सचिव अवतार महमा का कहना है कि प्रधानमंत्री का विरोध जताने की योजना 31 दिसंबर को बनी थी। संगठन ने बरनाला में सात यूनियन के साथ बैठक कर यह तय किया था। इधर, मामले में एसएसपी हरमन हंस (SSP Hermann Hans) को सस्पेंड कर दिया गया है। गृह मंत्रालय (home Ministry) ने राज्य सरकार को मामले में रिपोर्ट मांगी है। कहा है लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।