लखनऊ : इत्र कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी का नेता पीयूष जैन अपने पैसे मांगने कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दिए आवेदन में कहा कि उनके घर से बरामद रुपयों में से 52 करोड़ टैक्स काटकर 196.45 करोड़ रुपए से वापस किए जाएं। पीयूष का कहना है टैक्स चोरी के जुर्माने के रूप में 52 करोड़ रुपए रखे जाएं और लौटाया जाए। वहीं, डीजीजीआई अहमदाबाद ने जब्त पैसों को टर्नओवर की रकम माना है। अब इस हिसाब से पीयूष का पेनाल्टी के अलावा शेष पैसे मांगने वाजिब हो सकता है।
कानपुर के कन्नौज में हुई थी छापेमारी
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित कन्नौज में घर पर छापेमारी हुई थी। इनकम टैक्स की टीम ने चार दिन तक लगातार नोटों की गिनती की थी और 1946.45 करोड़ रुपए नगद जब्त किए थे। इस पर पीयूष जैन को कोर्ट में भी पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कानपुर जेल भेज दिया। फिलहाल वह जेल में बंद है।
इस साल 21 करोड़ का किया लेन-देन
पीयूष जैन ने इस साल सिर्फ 21 करोड़ रुपए का लेन-देन किया है। जबकि उसकी घर से 196.45 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इस कानपुर एसबीआई में दो बार में जमा कराया गया। पहली बार में 25 बक्शे और फिर 17 बक्शे में रकम भेजी गई। कारोबारी ने खुद कबूला है कि उसने चार साल में गुप्त रूप से पान मसाला बेचकर 177.45 करोड़ रुपए कमाए हें। इसका टैक्स को नहीं दिया। इसने हर साल बिना जीएसटी दिए 45 करोड़ रुपए का सामान बेचा है। इस हिसाब से चार साल में पीयूष ने 31.50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है।