लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए मुसलमानों पर भी निशाना साधा था। पीएम मोदी ने अपनी एक सभा में खुले मंच से कहा था कि कांग्रेस चाहती है कि जिन लोगों के ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें संपत्ति में ज्यादा अधिकार मिले। कांग्रेस देश के घुसपैठियों के बीच देश की संपत्ति बांटना चाहती है। पीएम मोदी के इस बयान की विपक्ष ने काफी आलोचना की थी। अब इस बयान को लेकर पीएम मोदी बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं।
‘राहुल और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं… माई-बेटा को देश से कोई प्यार नहीं है’
कल, 14 अप्रैल को वाराणसी में अपने नामांकन के बाद एक निजी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने इसको लेकर सफाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि अधिक बच्चे वाले लोग और घुसपैठियों के बारे में बात करने का मतलब मेरा मुस्लिम समुदाय से नहीं था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मैं हैरान रह जाता हूं कि जब भी मैं ज्यादा बच्चे की बात करता हूं तो लोग उसे मुस्लिम समुदाय से जोड़ देते हैं। मु्स्लिमों के साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के बीच ज्यादा बच्चों का होना एक सबसी बड़ी समस्या है। गरीब परिवार जिनके ज्यादा बच्चे हैं वो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में सक्षम नहीं होते हैं।
सारण में बहन रोहिणी आचार्य के लिए तेजस्वी यादव ने की जनसभा, बोले- ‘मोदी को खदेड़ कर ही दम लेंगे’
झूठी सफाई देने में इतना वक्त क्यों लग गया
अब पीएम मोदी की सफाई सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे वाला कहा था। अब वो कह रहे हैं कि मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम नहीं किया।
ओवैसी ने आगे कहा, “ये झूठी सफाई देने में इतना वक्त क्यों लग गया? मोदी का सियासी सफर सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम विरोधी सियासत पर बना है। इस चुनाव में मोदी और भाजपा ने मुसलमानों के खिलाफ अनगिनत झूठ और बेहिसाब नफरत फैलाई है।” ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “कटघरे में सिर्फ मोदी नहीं हैं, बल्कि हर वो वोटर है जिसने इन भाषणों के बावजूद भाजपा को वोट दिया।”
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि जिस दिन मैं हिंदू-मुस्लिम करूंगा, सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हो जाऊंगा… मैं ऐसा नहीं करूंगा, यह मेरा संकल्प है, बहुत ख़ुशी है कि पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया है कि आप सार्वजनिक जीवन के लायक नहीं हैं!