महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुई कई लोगों मौत के बाद सियासत भी जारी है। घटना को लेकर संसद में भी नेता मामले को उठा रहे हैं। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) संसद में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पप्पू यादव ने कहा, मैं एक बाबा का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कोट करता हूं। उन्होंने कहा कि जो-जो लोग मरे हैं वो मोक्ष चले गए। तो मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा और जो नेता वहां जाते हैं, या जो बड़े पैसे वाले जाते हैं उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए ताकि इन लोगों का कल्याण हो जाए। मैं चाहता हूं कि ऐसा बाबाओं को मोक्ष में चले जाना चाहिए।”
राहुल गांधी के बयान पर बवाल, BJP ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की दी चेतावनी
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ पर स्नान के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर देर रात में भगदड़ मचने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद ही बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोक्ष को लेकर बयान आया था।
दिल्ली चुनाव 2025: 19% उम्मीदवारों पर आपराधिक दाग, 5 के पास 100 करोड़+ संपत्ति
इसके साथ ही पप्पू यादव ने कुंभ के बजट और टेंडर पर पर भी सवाल उठाए। सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘नेहरू के समय कुंभ का बजट था 487 करोड़ रुपये। अब बजट है 10 हजार करोड़ का. नेहरू के समय कुंभ में लोग मरे थे तो गिनती थी। जब दुनिया में सोशल मीडिया नहीं था। लेकिन अब एक बार भी गिनती नहीं हुई। वहां के लोग कह रहे हैं कि इस हादसे में 300 से 600 लोग मरे हैं।’ हालांकि, उनके इस दावे पर चेयरमैन जगदंबिका पाल ने पूछा-आप इतना बड़ा दावा कर रहे हैं, इसका कोई सबूत है आपके पास, कोई आधार है? आप सदन में बोल रहे हैं तो जिम्मेदारी से बोलिए।