15वें सिविल सेवा दिवस पर आज प्रधानमंत्री द्वारा लोक प्रशासन में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिह्नित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नवाचार के लिए अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
दो दिवसीय हो रहा समारोह
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री पुरस्कारों की स्थापना जिला, केंद्र एवं राज्य सरकार के संगठनों द्वारा लोगों के कल्याण के लिए असाधारण एवं अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए हुई है। बताया गया कि कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा 20 और 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कुल 10 पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं, छह पुरस्कार केंद्र और राज्य सरकार के संगठनों और जिलों को नवाचार के लिए दिए जाएंगे। बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग के चेयरमैन एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided