केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष ने भाजपा नेता अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संसद परिसर में विपक्ष और सरकार पक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की खबर है। BJP सांसद प्रताप सारंगी को चोट भी लगी है। दोनों पक्ष के सांसद अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पमी पर हंगामा कर रहे हैं। BJP सासंद ने राहुल गांधी पर धक्के का आरोप लगाया है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है… इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता?… मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।
लालू ने अमित शाह को कहा पागल, तो भड़क गये सम्राट चौधरी… कहा- राजनीतिक तौर पर चोर
इधर, संसद में धक्का-मुक्की का मामला अब थाना पहुंच चुका है। बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हिमांग जोशी राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने FIR दर्ज कराने पहुंचे हैं। संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में BJP के दो सांसद के घायल होने का दावा किया गया है। दोनों घायल सांसदों को RML अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को ICU में भर्ती कराया गया है।